सोशल संवाद/ डेस्क; आरआरबी द्वारा जल्द ही ग्रुप ‘डी’ एग्जाम शेड्यूल जारी करने की उम्मीद है। बोर्ड द्वारा अभी तक आधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षा शेड्यूल से संबंधित कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है। जिन उम्मीदवारों ने ग्रुप डी के पदों के लिए खुद को रजिस्टर किया है, वे क्षेत्रीय आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिस देख सकते हैं, जिसके तहत उन्होंने आवेदन किया है।
यह भी पढ़ें: झारखंड में चलेगा NCERT सिलेबस, JAC का बड़ा फैसला
परीक्षा के लिए एग्जाम सिटी स्लिप को परीक्षा से 10 दिन पहले जारी किया जाएगा। वहीं, परीक्षा से 4 दिन पहले उम्मीदवारों के लिए एडमिट कार्ड को जारी किया जाएगा। इस भर्ती प्रकिया के जरिए कुक 32,438 पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी।
ग्रुप डी भर्ती के जरिए रेलवे में असिस्टेंट (एस एंड टी), सहायक (वर्कशॉप), असिस्टेंट ब्रिज, असिस्टेंट कैरिज और वैगन, असिस्टेंट लोको शेड (डीजल), असिस्टेंट लोको शेड (इलेक्ट्रिकल), असिस्टेंट ऑपरेशन (इलेक्ट्रिकल), असिस्टेंट पी.वे, असिस्टेंट टीएल और एसी (वर्कशॉप), असिस्टेंट टीएल और एसी, असिस्टेंट ट्रैक मशीन, असिस्टेंट टीआरडी, पॉइंट्समैन बी ट्रैकमेंटेनर-IV के पद भरे जाएंगे।
चयन प्रक्रिया-
उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) और शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) के आधार पर किया जाएगा। सीबीटी में सफल उम्मीदवारों को पीईटी में बुलाया जाएगा। सीबीटी सिर्फ एक चरण में होगा। पीईटी के बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल होगा।








