October 15, 2024 1:51 am

जागो ..जांचो..जानो ..जानकारी ही कैंसर से बचाव है

जागो ..जांचो..जानो ..जानकारी ही कैंसर से बचाव है .

सोशल संवाद / जमशेदपुर : मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी शाखा एवं सुरभि शाखा द्वारा संयुक्त रूप से दो दिवसीय निशुल्क कैंसर जाँच शिविर का आयोजन अग्रसेन भवन साक्ची में किया जा रहा है।शिविर में कुल लगभग 300 लोगो ने अपना पंजीकरण करवाया है जिसमे शिविर के पहले दिन 160 लोगो की जाँच की गयी बाकि की जाँच 2 सितम्बर को की जायगी ।

स्टील सिटी शाखा अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल ने बताया की इस शिविर का आज उद्घाटन किया गया । इस अवसर पर प्रांतीय अध्यक्ष युवा अरुण गुप्ता, डॉ. अमित कुमार, प्रांतीय सहायक मंत्री युवा अंकिता लोधा, प्रांतीय संयोजिका युवा मनीषा संघी, सोजनकर्ता NH HILL के अभिषेक अग्रवाल (GOLDY),मुन्ना बाबु चैरिटेबल ट्रस्ट से शंकर सिंघल,  रामगोपाल चौधरी, ओमप्रकाश रिन्गासिया, स्टील सिटी शाखा अध्यक्ष युवा प्रवीण अग्रवाल,सुरभि शाखा के अध्यक्ष युवा कविता अग्रवाल के द्वारा सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित किया गया।

यह भी पढ़े : The Neglect of the Elderly in India: A Personal Reflection on Systemic Failures

कार्यकम का संचालन सुरभि शाखा कोसध्यक्ष युवा पायल अग्रवाल ने किया और स्वागत उदगार शाखा अध्यक्ष युवा कविता अग्रवाल एवम युवा प्रवीण अग्रवाल ने साथ में किया।धन्यवाद ज्ञापन स्टील सिटी शाखा सचिव युवा अलोक अग्रवाल के द्वारा किया गया।

सुरभि शाखा अध्यक्ष कविता अग्रवाल ने बताया की इस शिविर में ब्रह्मानंद एवं MGM हॉस्पिटल के डॉक्टर्स की टीम उपस्तिथ रही जिसमे PHYSICIYAN, DENTAL, ONCOLOGIST, EYE, GYNECOLOGIST समेत कई विशेषज्ञ डॉक्टर द्वारा निःशुल्क जाँच किया गया एवं अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के मोबाईल कैंसर वैन द्वारा विभीन प्रकार की जाँच की गयी ।शाखा द्वारा मोबाइल कैंसर वैन में आये 4 टेकनिसियान की टीम को सम्मानित किया गया एवं उनके द्वारा किये जा रहे इस सेवा के लिए उनका धन्यवाद किया गया।

 इस दो दिवसीय कार्यकम के सोजनकर्ता के रूप में  स्व. मुन्ना बाबू चैरिटेबल ट्रस्ट,  HOTEL N .H.HILLS , NAVYA DIAMONDS ,अग्रसेन भवन का सहयोग प्राप्त हुआ |उद्घाटन समारोह में चेंबर अध्यक्ष विजय आनंद मूनका, उमेश शाह, संतोष अग्रवाल, बजरगं अग्रवाल, बबलू अग्रवाल, प्रांतीय महामंत्री युवा सार्थक अग्रवाल, प्रांतीय संयोजक मोहित मूनका, जमशेदपुर शाखा अध्यक्ष युवा अश्विनी अग्रवाल समेत बड़ी संख्या में समाज बंधू उपस्तिथ रहे।

कार्यकम को सफल बनाने में स्टील सिटी शाखा एवं सुरभि शाखा के संयोजक युवा अनिमेष छपोलिया,युवा अनुज गुप्ता,युवा पायल अग्रवाल,युवा अनीता अग्रवाल का अहम यौगदान रहा एवं सभी उपस्थित अन्य सदस्यों का भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
जाने छठ पूजा से जुड़ी ये खास बाते विराट कोहली का जन्म एक मध्यमवर्गीय परिवार में 5 नवंबर 1988 को हुआ. बॉलीवुड की ये top 5 फेमस अभिनेत्रिया, जिन्होंने क्रिकेटर्स के साथ की शादी दिवाली पर पिछले 500 सालों में नहीं बना ऐसा दुर्लभ महासंयोग सोना खरीदने से पहले खुद पहचानें असली है या नकली धनतेरस में भूल कर भी न ख़रीदे ये वस्तुएं दिवाली पर रंगोली कहीं गलत तो नहीं बना रहे Ananya Panday करेगीं अपने से 13 साल बड़े Actor से शादी WhatsApp में आ रहे 5 कमाल के फीचर ये कपल को जमकर किया जा रहा ट्रोल…बच्ची जैसी दिखती है पत्नी