---Advertisement---

तीसरे दिन ‘वॉर 2’ को तगड़ा झटका, रजनीकांत की ‘कुली’ ने मारी बाज़ी

By Riya Kumari

Published :

Follow
'War 2' gets a big blow on the third day, Rajinikanth's 'Coolie' wins

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद / डेस्क : यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स की छठी फिल्म ‘वॉर 2’ को तीसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर करारा झटका मिला  है। 14 अगस्त को रिलीज़ हुई ऋतिक रोशन और जूनियर NTR की बिग बजट फिल्म की कमाई शनिवार को बुरी तरह गिर गई।  हिंदी, तेलुगू और तमिल तीनों वर्जन में फिल्म की कमाई में भारी गिरावट आई है। 

यह भी पढ़े : “द बंगाल फाइल्स” का ट्रेलर रिलीज, विभाजन का दर्द और बंगाल की त्रासदी को उजागर करेगी फिल्म

पहले दिन 52 करोड़ और स्वतंत्रता दिवस पर 57.35 करोड़ की शानदार कमाई के बाद तीसरे दिन यानी शनिवार को ‘वॉर 2’ की कमाई घटकर केवल 33.25 करोड़ रुपये हो गई । इस तरह तीन दिनों में फिल्म ने 142.60 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन कर लिया है। हालांकि इस दौरान फिल्म ने सलमान खान की ‘सिकंदर’ (110.36 करोड़) की लाइफटाइम कमाई को पीछे छोड़ दिया है।

तीन दिनों का भारत में बॉक्स ऑफिस कलेक्शन:

  • गुरुवार (पहला दिन): 52.00 करोड़
  • शुक्रवार (दूसरा दिन): 57.35 करोड़
  • शनिवार (तीसरा दिन): 33.25 करोड़
  • कुल तीन दिन: 142.60 करोड़ रुपये

शनिवार को हिंदी वर्जन में  26 करोड़, तेलुगू में  7 करोड़ और तमिल में  केवल 25 लाख रुपये का कारोबार किया है। वहीं दूसरी तरफ, रजनीकांत, श्रुति हासन और नागार्जुन स्टारर ‘कुली’ ने तीसरे दिन 38 करोड़ रुपये कमाकर ‘वॉर 2’ को पीछे छोड़ दिया। तीन दिनों में ‘कुली’ की कुल कमाई 158.25 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है। रविवार को छुट्टी के चलते ‘वॉर 2’ की कमाई में उछाल की उम्मीद है। हालांकि पहले वीकेंड में 200 करोड़ क्लब में एंट्री अब मुश्किल दिख रही है। चौथे दिन फिल्म को 57.40 करोड़ रुपये कमाने होंगे, जो स्वतंत्रता दिवस की कमाई से भी ज़्यादा है।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---

Exit mobile version