---Advertisement---

मानगो और उलीडीह क्षेत्र की पानी की समस्या जल्द होगी दूर -सरयू राय

By Tamishree Mukherjee

Published :

Follow

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद / जमशेदपुर : जमशेदपुर पश्चिम के विधायक श्री सरयू राय के निर्देश पर उनके मानगो और उलीडीह क्षेत्र के विधायक प्रतिनिधि पिंटु सिंह और संतोष भगत ने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में मानगो क्षेत्र में उत्पन्न हुई पेयजल की विभिन्न समस्याओं से अधिकारियों को अवगत कराया गया और इससे नागरिकों को हो रही परेशानियों के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। बैठक के पश्चात विभाग के अधिकारियों के साथ उन क्षेत्रों का भ्रमण किया जहाँ वर्षों से पेयजल नहीं पहुँच पा रहा है।

मानगो के रामनगर, श्याम नगर, शांति नगर, कृष्णा नगर, लक्ष्मण नगर, सुभाष कॉलोनी, सुभाष रोड नंबर 2, रोड नंबर 4, रोड नंबर 6, रोड नंबर 3,‘सी’, एकता नगर रोड नंबर 2, अखाड़ा गली आदि क्षेत्रों में पेयजल की आपूर्ति विगत कई वर्षों से नहीं पहुँच पा रहा जिसके कारण यहाँ के निवासियों को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है।

भ्रमण में यह बात सामने आई कि इन क्षेत्रों में पाइपलाइन त्रुटिपूर्ण तरीके से बिछा दी गयी। मेन लाइन का पाइपलाइन नीचे है जबकि सर्विस लाइन का पाइप ऊपर है जिसके कारण पानी का प्रेसर धीमा हो जा रहा है और उक्त क्षेत्रों तक पानी की आपूर्ति नहीं हो पा रही है।

 इसके अतिरिक्त कई स्थलों पर पाइप लाइन भी नहीं बिछायी गयी है। इसकी सूचना विधायक सरयू राय को दी गयी जिसके पश्चात उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जल्द इसका स्थायी समाधान किया जाय। अधिकारियों ने बताया कि पाइप लाइन में सुधार के लिए और इंटरकनेक्शन पाइपलाइन का लागत का प्राक्कलन तैयार किया जा रहा है। जल्द ही प्राक्कलन तैयार कर विभाग को सौंपा जाएगा।

विधायक सरयू राय के निर्देश पर पेयजल स्वच्छता विभाग के द्वारा तत्काल राहत के लिए एक 45 एचपी का पम्प जोन 3, आस्था स्पेस टाउन में लगाकर शुरू कर दिया गया है, जिससे आज क्षेत्र में जलापूर्ति हुई है। विभाग के अधिकारियों ने आश्वस्त किया कि होली के बाद पेयजल से संबंधित सभी समस्याओं का स्थायी समाधान कर दिया जाएगा।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---