---Advertisement---

बागबेड़ा में पानी का हाहाकार, 10 दिनों तक राजकुमार सिंह मुहैया कराएंगे नि:शुल्क पानी

By admin

Published :

Follow

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद/डेस्क : बागबेड़ा कॉलोनी  में पिछले तीन दिनों से बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी जलापूर्ति योजना के अंतर्गत बिष्टुपुर स्थित फिल्टर पंप हाउस का मोटर खराब होने के कारण जलापूर्ति नहीं हो पा रही है. ऐसे में पूरे बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी में पानी का हाहाकार मचा हुआ है. जो लोग सिर्फ जलापूर्ति पर ही आश्रित हैं उनकी परेशानी सबसे ज्यादा बढ़ गई है. उन्हें तो बूंद-बूंद के लिए तरसना पड़ रहा है. इसकी जानकारी बागबेड़ा कॉलोनी के पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता ने पूर्व जिला पार्षद उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह को दी. और उनसे निःशुल्क पानी वितरण करने का आग्रह भी किए. पूर्व जिप उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता एवं उप मुखिया संतोष ठाकुर के देखरेख में नया मोटर लगने तक अपने निजी टैंकर से निःशुल्क पानी देने की घोषणा की है. रविवार से इसकी शुरूआत भी कर दी गई है.

निजी टैंकर पहुंचते ही लोगों के चेहरे खिले

राजकुमार सिंह की ओर से रविवार से ही टैंकर से पानी बांटने का काम पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता, उप मुखिया संतोष ठाकुर, झामुमो बागबेड़ा इकाई अध्यक्ष अजीत सिंहा, बन्ना गुप्ता फैंस क्लब के अध्यक्ष अनिल सिंह के संयुक्त उपस्थिति में शुरू कराया गया है. इस क्रम में पहले दिन कुल 16 हजार लीटर पानी बांटने का काम किया गया. राजकुमार सिंह अपने निजी पानी टैंकर से आज चार ट्रिप निःशुल्क पानी वितरण करवाने का कार्य संपन्न किए. इस दौरान बागबेड़ा कॉलोनी अंतर्गत गुरुद्वारा के समीप, डिस्पेंसरी मैदान के समीप सहित रोड नंबर 1 से लेकर 6 तक निःशुल्क पीने का पानी वितरण करवाए। यह क्रम नया मोटर लगने तक जारी रहेगा.

नया मोटर लगने से होगा स्थायी समाधान

बागबेड़ा कॉलोनी में जलापूर्ति के लिए बिष्टूपुर फिल्टर पंप हाउस में दशकों पुराना मोटर होने के कारण बार-बार खराबी आती थी. अब नया मोटर लगाने का काम 4 दिसंबर से शुरु किया जाएगा. इसके लिए पहले फाउंडेशन सहित बेसमेंट का काम शुरू होगा. पूरा काम होने में 10 दिनों तक का समय लग सकता है.

विभाग के कार्यपालक अभियंता, एसडीओ, जेई निरीक्षण कर चुके हैं

पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के यांत्रिक प्रमंडल जमशेदपुर के कार्यपालक अभियंता सुनीता कुमार सामंत, एसडीओ जितेंद्र कुमार,  जेई कृष्ण कुमार किसुन पंचायत प्रतिनिधि पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता, उप मुखिया संतोष ठाकुर, वार्ड सदस्य प्रतिनिधि अजीत सिंहा के साथ निरीक्षण कर स्थल चयन कर नापी कर चुके हैं. इसके लिए पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता, उप मुखिया संतोष ठाकुर, अजीत सिंहा ने कार्यपालक अभियंता सुनीता कुमारी सामंत से उनके कार्यालय में मिलकर इस संबंध में वार्ता भी किए थे.

विधायक संजीव सरदार के प्रयास से यह संभव हो पाया

 पोटका विधानसभा क्षेत्र के विधायक संजीव सरदार इस योजना के लिए लगातार संबंधित पदाधिकारी के पास पत्राचार कर चुके थे. जिला उपायुक्त से वार्ता भी किए थे.तत्पश्चात जिला योजना अनाबद्ध मद से 12,60,370 रुपए का आवंटन होने के बाद काम प्रारंभ हुआ। इस योजना में 75 एचपी का मोटर, पंप सेट, स्टार्टर नया लगाया जाएगा. जिससे बार-बार मोटर जलने की समस्या का स्थाई समाधान हो पाएगी.

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---

Exit mobile version