सोशल संवाद / बोलनी ( रिपोर्ट – संजय सिन्हा ) : बालागोड़ा ग्रामपंचायत के सरपंच गौरी खुटिया के दिशा निर्देश पर बोलानी टाउनशिप समेत पंचायत क्षेत्र के विभिन्न चौक के 21 स्थानो जलछत्र स्टाल लगाया गया। जलछत्र अप्रैल से आरंभ होकर जून महिने तक रहता है।
यह भी पढ़े : अंग्रेजी हुकूमत की नींव हिलाने और नींद उड़ाने वाले नायक का नाम है मंगल पांडे – रविंद्र झा
भीषण गर्मी मे प्यासे राहगीर जलछत्र स्टाल पर ठंढ़ा पानी पीकर राहत महसूस कर रहे है।भीषण गर्मी मे पेयजल की आवश्यकता को देखते हुए समय पर जलछत्र स्टाल सरपंच द्वारा लगाऐ जाने को लोगो ने काफी सराहना की।