सोशल संवाद / जमशेदपुर: पूर्व सांसद सह कांग्रेस के वरीय नेता डा. अजय कुमार ने मंगलवार को प्रेस बयान जारी कर कहा कि चुनाव आयोग ने झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया है। उसका हम स्वागत करते है। चुनाव को लेकर हम तैयार हमारी कोशिश बेहतर करने की है। उन्होंने कहा कि झारखंड में इंडिया गठबंधन की बहुमत की सरकार बनेगी। हेमंत सोरेन ने बेहतर कार्य किया है। जनता मन बना चुकी है, वह इस बार इंडिया गठबंधन की सरकार बनाएगी। मुख्यमंत्री हेमंत ने मईया सम्मान योजना की राशि की वृद्धि कर दी है अब प्रत्येक महिला को 2500 रुपया प्रति माह मिलेगा। जिसका लाभ हमें चुनाव में जरूर मिलेगा।
यह भी पढ़े : Jharkhand Election Date: झारखंड की किस सीट पर कब होगी वोटिंग, जाने पूरा शेड्यूल
इसके अलावा सरकार ने शिक्षा और स्वास्थ्य सहित अन्य सभी वर्गों के लिए भी बेहतर कार्य किए है। सर्वजन पेंशन एक बहुत बढ़िया योजना है जिसके तहत सभी वर्गों के लोगों को पेंशन का लाभ मिल रहा है। वहीं हेमंत सरकार ने प्रदेश में वकीलों के कल्याण के लिए काम किया है। जमशेदपुर में पहले चरण में चुनाव होगा इसके लिए हमारी तैयारी पूरी है। जनता का समर्थन मिल रहा है। मुझे विश्वास है कि क्षेत्र की जनता का समर्थन एवं सहयोग मुझे मिलेगा।