सोशल संवाद / जमशेदपुर : छोटा गोविंदपुर में स्मार्ट मीटर लगाए जाने की योजना का जनप्रतिनिधियों और स्थानीय नागरिकों ने कड़ा विरोध किया है। सैकड़ों की संख्या में उपस्थित लोगों ने गोविंदपुर विद्युत सबडिवीजन जाकर सहायक विद्युत अभियंता को ज्ञापन सौंपकर स्पष्ट रूप से मांग रखी कि स्मार्ट मीटर की जगह क्षेत्र को स्थायी और गुणवत्तापूर्ण बिजली आपूर्ति दी जाए। पंचायत समिति सदस्य अंजय सिंह (भोला) के नेतृत्व में स्थानीय प्रतिनिधियों और नागरिकों ने कहा कि गोविंदपुर में थोड़ी सी आंधी-पानी के बाद बिजली काट दी जाती है, जिससे आम जनजीवन प्रभावित होता है।

यह भी पढ़े : शहरवासी करेंगे गुरु तेग बहादुर की ऐतिहासिक शहीदी यात्रा का अभिनंदन – काले
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि बिजली की सुविधा तो कम है, लेकिन बिल जुस्को से अधिक वसूला जा रहा है और अब जबरन स्मार्ट मीटर थोपे जा रहे हैं। लोगों ने आशंका जताया की स्मार्ट मीटर लगने के बाद अनाप-शनाप बढ़े हुए बिल आने लगेंगे जिससे लोगों की आर्थिक स्थिति चरमरा जाएगी। परेशानी और बढ़ जाएगी।
ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से पंचायत समिति सदस्य संजय सिंह भोला, पूर्व समिति सदस्य अशोक कुमार सिंह, समिति सदस्य आर्या देवी, संगीता देवी, मुखिया सोनका सरदार, सामाजिक कार्यकर्ता चंदन सिंह, दीपू सिंह, आजसू उपाध्यक्ष संजय सिंह, भाजपा नेता जुगनू वर्मा शामिल थे ।
प्रमुख मांगें
- स्मार्ट मीटर की अनिवार्यता समाप्त हो
- पहले बिजली व्यवस्था सुधारी जाए
- उपभोक्ताओं की सहमति के बिना कोई भी मीटर न लगाया जाए








