---Advertisement---

बंगाल की खाड़ी में दबाव से झारखंड में तबाही, 30 अगस्त तक बारिश और वज्रपात से राहत नहीं

By Aditi Pandey

Updated On:

Follow
Weather Update

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद/डेस्क/Weather Update: बंगाल की खाड़ी में लगातार निम्न दबाव क्षेत्र बनने से झारखंड में फिलहाल 30 अगस्त तक बारिश और वज्रपात से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। शुक्रवार को राज्य के कई जिलों में सुबह से ही रुक-रुककर बारिश हो रही थी। चाइबासा में सबसे अधिक 93 मिमी बारिश दर्ज की गई, जबकि रांची में 15 मिमी, मेदिनीनगर में 3 मिमी और जमशेदपुर में 11 मिमी बारिश दर्ज हुई।

यह भी पढ़ें: CBSE: सीबीएसई ने आधे दर्जन से अधिक शहरों में खोल दिए रीजनल ऑफिस

मौसम विज्ञान केंद्र रांची के निदेशक अभिषेक आनंद ने बताया कि 23 अगस्त को गढ़वा, पलामू और लातेहार में भारी बारिश की संभावना है, यहां ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं लोहरदगा, गुमला, खूंटी, सिमडेगा, पश्चिम सिंहभूम, गिरिडीह, देवघर, धनबाद, जामताड़ा और दुमका में भी मध्यम से भारी बारिश का अनुमान है, जिसके लिए येलो अलर्ट जारी हुआ है। आगे का पूर्वानुमान, 24 अगस्त रांची, गढ़वा, पलामू, लातेहार, लोहरदगा, गुमला, सिमडेगा, चतरा, खूंटी, रामगढ़, हजारीबाग, कोडरमा, गिरिडीह, बोकारो और धनबाद में तेज हवा, गर्जन और भारी बारिश की संभावना है।

वही 25 अगस्त को गढ़वा, पलामू, लातेहार, लोहरदगा, गुमला, सिमडेगा, पश्चिम सिंहभूम और खूंटी में बादल छाए रहेंगे और कहीं-कहीं मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। बता दें लगातार बारिश ने चतरा जिले में भारी तबाही मचा दी है। गिद्धौर में सियारी पार नदी में अचानक पानी का बहाव तेज हो गया, जिससे एक दंपती बह गया। वहीं, पत्थलगड़ा के नोनगांव में उफनते नाले में बहने से 70 वर्षीय परमेश्वर साव की मौत हो गई। भारी बारिश से जिले के कई बांध टूट गए और सड़कें बह गईं। इटखोरी, कान्हाचट्टी और गिद्धौर में कई घर जलमग्न हो गए, जबकि गिद्धौर प्रखंड कार्यालय भी पानी में डूब गया।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---