---Advertisement---

झारखंड में बदलेगा मौसम, झमाझम बारिश से मिलेगी गर्मी से राहत

By Riya Kumari

Published :

Follow
Weather will change in Jharkhand

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद/जमशेदपुर : झारखंड में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलनेवाला है. झमाझम बारिश से लोगों को चिलचिलाती धूप और गर्मी से राहत मिलेगी.  दो अप्रैल से मौसम बदलेगा. झारखंड में दो और तीन अप्रैल को कई जिलों में बारिश होगी.जबकि 4 अप्रैल को बादल छाए रहने का अनुमान है.  इसके बाद मौसम फिर शुष्क हो जाएगा.

यह भी पढ़े : कटरा-श्रीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन 19 अप्रैल को : पीएम मोदी हरी झंडी दिखाएंगे, घाटी के लिए स्पेशल डिजाइन की गई है ट्रेन

गर्मी से लोगों को मिलेगी राहत

मौसम केंद्र ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि झारखंड के कई हिस्सों में दो और तीन अप्रैल को बारिश हो सकती है. इससे लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है. जबकि 4 अप्रैल को बादल छाए रहने का अनुमान है. अभी राज्य के करीब-करीब सभी जिलों का अधिकतम तापमान 35 से 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास है. तेज गर्मी लोगों को परेशान कर रही है.

दो और तीन अप्रैल को बारिश के आसार

मौसम केंद्र के पूर्वानुमान के अनुसार दो अप्रैल को पलामू प्रमंडलवाले इलाके में कई स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. तेज गति से हवा भी चल सकती है. दो अप्रैल को झारखंड के पांच जिले लोहरदगा, लातेहार, पलामू, चतरा और गढ़वा में बारिश का अनुमान है. तीन अप्रैल को तेरह जिले कोडरमा, हजारीबाग, रामगढ़, रांची, खूंटी, पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा, गुमला, लोहरदगा, लातेहार, चतरा, पलामू और गढ़वा में हल्की बारिश हो सकती है.

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---