यह तो सब जानते है कि भारत में घूमने के लिए कई जगहें है इन्हीं में से कुछ ऐसे गांव भी है जो अपनी अजीबेगरीब चीजों की वजह से फेमस है
आइए जानते है भारत के ऐसे कुछ गांव के बारे में
कुलधरा गांव
राजस्थान में मोजूद कुलधरा गांव काफी ज्यादा फेमस है कहा जाता है कि इस गांव पर जैसलमेर का दीवान सलीम सिंह अत्याचार करता है जिसकी वजह से रातों-रात पूरा गांव खाली हो गया.
कोदिन्ही गांव
यह गांव केरल में मोजूद है यहा पर करीब 200 से भी ज्यादा जुडवा बच्चे है इस गांव को सरकार के दुरा विलेज ऑफ टीवन्स कहा गया है
रूपकुंड तालाब गांव
इस जगह पर जब भी बर्फ पिघलती है,तो मानव के कंकाल तैरते हुए नजर आते आते है 1942 में दूदा गया था तब से इसे लेकर रहस्य बना हुआ है
जतिंगा गांव
जतिंगा असम के एक छोटे से गांव जतिंगा में हर साल यहा मानसून के समय हजारों पक्षीएक-एक करने मरने लगते है.