दुनिया में कई सारी छोटी-बड़ी नदीयां बहती है
क्या आप जानते हैं दुनिया में ऐसी भी नदी है जिसपर आज तक पुल नहीं बना है
अमेजन नदी दुनिया की ऐसी नदी है जिसपर आज तक पुल नहीं बना है
इसलिए इस नदी पर पुल की कभी जरुरत नहीं पड़ी है
इस नदी के किनारे की मिट्ठी काफी ज्यादा नरम भी है
इस नदी की लंबाई 6200 किलोमीटर से लेकर 7,000 किलोमीटर तक मानी जाती है
अमेज़न नदी की घाटी दक्षिण अमरीका के आठ देशों में फैली हुई है
इन देश में रहने वाले लोगों को पुल की जरूरत नहीं पड़ती है
दुनिया में ताजे पानी की सबसे बड़ी नदी अमेजन नदी है
अमेजन नदी अमेजन जंगल के बीचो-बीच से बहती है
Learn more