किसी भी नए शहर को बसाने के लिए बहुत बड़ी जमीन का अधिग्रहण करना पड़ता है.
फिर उस जमीन पर आवासीय परियोजना के साथ स्कूल, बाजार, अस्पताल, क्लब, मॉल समेत तमाम सुविधाएं बड़े क्षेत्र में तैयार की जाती हैं.
अब अगर आपसे ये पूछा जाए कि किसी पूरे के पूरे शहर को एक ही बिल्डिंग में बसाया जा सकता है.
निश्चित तौर पर जवाब या तो ना में होगा या आप कहेंगे कि इसके लिए बहुत-बहुत बड़ी इमारत या कहें तो बुर्ज खलीफा जैसी बिल्डिंग की दरकार होगी.
लेकिन, दुनिया के नक्शे पर एक शहर ऐसा भी है, जो सिर्फ एक 14 मंजिला इमारत में बसा है. हम अमेरिका के अलास्का के व्हिटियर टाउन की बात कर रहे हैं.
अमेरिका के उत्तरी राज्य अलास्का का छोटा सा टाउन व्हिटियर महज 14 मंजिल के बेगिच टावर के अंदर ही बसा है.
ये टावर बेहतरीन बसावट और व्यवस्था के लिए पूरी दुनिया में अपनी अलग पहचान रखता है.
Learn more