Mother’s Day के मौके पर सिंगिंग रियलिटी शो सुपर सिंगर सीजन 3 के सेट पर धूमधाम से Mother’s Day मनाया जाएगा.
खास मोके पर शो के होस्ट हर्ष कहते है की यार आज के दिन मेरी मां को भी बुला लेते तो अच्छा होता.
इसके बाद उनकी मां अचानक स्टेज पर एंट्री लेकर बेटे को सरप्राइज कर देती है
हर्ष ने कहा,मम्मी आज तक किसी भी शो के सेट पर नहीं आई है ये पहला शो है जहा मम्मी ऑन सटेज आई है
उनकी मां ने कहा-मैं बहुत खुश हूं. मुझे बहुत गवर कि भागवान ने हर्ष जैसा बेटा दिया.
हमने कभी सोचा नहीं था की हमें इतना कुछ देखेने को मिलेगा उसने हमें अलग दुनिया दिखा दी है
वही हर्ष ने कहा कि ‘मुझे लगता है कि कहीं ना कहीं एक आटीस्ट को बनाने में ना मां का योद्धा होना जरुरी है
Learn more