मूली में कई पोषक तत्व जैसे विटामिन, मिनिल्स, आयरन कैल्शियम आदि पाए जाते हैं, जो सेहत को फायदा पहुंचाते हैं।

मूली के साथ करेला कभी न खाए करेला और मूली में मौजूद नेचुरल तत्व शरीर में रिएक्ट करने लगता है

मूली का सेवन करने के तुरंत बाद दूध का सेवन ना करे इसके सेवन से पेट में समस्या हो सकती है।

मूली खाने के बाद चाय न पिए इससे एसिडीटी की समस्या हो सकती है

मूली के साथ या बाद में संतरा नहीं खाना चाहिए इन दोनों का कॉम्बीनेशन किसी विषैले पदार्थ से कम नहीं है ।

इन्हें साथ में खाने से पेट से जुड़ी समस्या होती है।