ज्यादातर लोग प्लास्टिक से होने वाले नुकसानों से बचने के लिए पेपर कप का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन पेपर कप का इस्तेमाल करना भी सेहत के लिए नुकसानदायक हो सकता है।
पेपर कप को तैयार करने के लिए प्लास्टिक या मोम से कोटिंग की जाती है,अगर इन पेपर कप में गर्म चीजें डाली जाए, तो इससे केमिकल्स पदार्थ इसमें मिल जाता है। जिससे इसका सेवन करने से ये टॉक्सिन सीधा शरीर में जा सकते हैं।
प्लास्टिक या पेपर कप में गर्म चीजों का सेवन करने से केमिकल पीघलकर सीधा पेट में जा सकता है, जिससे डायरिया या अपज जैसी समस्याएं हो सकती हैं।
इन पदार्थों में गर्म चीजों का सेवन करने से पाचन तंत्र और किडनी पर भी प्रभाव पड़ता है। यह बॉडी में टॉक्सिन जमा होने और शरीर को नुकसान करने का कारण बन सकते हैं।
पेपर और प्लास्टिक कप में मौजूद केमिकल्स हार्मोन असंतुलन होने और मानसिक स्वास्थ्य को प्रभावित करने का कारण भी बन सकता है।