इंसान के नामकरण का विशेष महत्व बताया गया है. नाम किसी व्यक्ति के मानसिक और शारीरिक संरचना को व्यक्त करते हैं.
नाम का कोई न कोई अर्थ जरूर होना चाहिए. यह अर्थ उर्जावान होना चाहिए. केवल मनोरंजक या ग्लैमरस नाम नहीं रखने चाहिए.
कोशिश करें कि नाम लम्बा होना चाहिए. अगर नाम के साथ उपनाम भी जोड़ दें तो यह और भी अच्छा होगा.
नाम का छोटा स्वरूप या निकनेम एक ही तरह के दो अक्षरों या आगे पीछे के अक्षरों से बने तो यह चमत्कारी परिणाम दे सकता है.
ये भी ख्याल रखें कि हस्ताक्षर करते समय अपना नाम पूरा लिखें और इसमें प्रत्येक अक्षर स्पष्ट दिखाई दे. आढ़े-टेढ़े हस्ताक्षर करने से बचें.