बरसात का मौसम आते ही हमें कई बीमारियां शिकार हो जाते है. ऐसे में हमारी इम्युनिटी कमजोर हो जाती है. 

ऐसे में अपनी डाइट में कुछ फलों को शामिल कर खुद को फिट और हेल्दी रख सकते है.

अनार

लाल रंग के छोटे अनार के दाने सेहत के लिए किसी वरदान से कम नहीं है. बी-विटामिन और फोलेट से भरपूर यह फल, रेड ब्लड सेल्स के ग्रोथ और ब्लड सर्कुलेशन में मदद करते हैं.

चेरी

चेरी में कैंसररोधी गुण पाए जाते हैं और यह कोलेस्ट्रॉल के लेवल को कम करने में भी मदद करती है.

जामुन

जामुन या ब्लैक प्लम इस मौसम में काफी पाया जाता है इस में विटामिन, फाइबर, पोटेशियम और आयरन जैसे पोषक तत्वों पाया जाते है.

पपीता

पपीता लगभग हर सीजन में पाया जाता है, इस में इम्युनिटी बूस्ट होता है और यह त्वचा और बालों की भी देखभाल करता है.