बेटियों सभी कि प्यारी होती है.
हिन्दू धम में बेटियों को देवी का रूप माना जाता है.
अक्सर लोग बेटियों का नाम देवी पर रखना पसंद करते है,
लेकिन आप अपनी बेटी को भगवान भोले नाथ यानी शिव से जुड़ा नाम भी दे सकते है.
1. नितारा
इसका अर्थ है –अपनी जड़ो से जुड़ी रहने वाली
2. आयरा
इसका अर्थ- सिद्धांत होता है.
3. आश्वि
इसका अर्थ- धन्य, सौभाग्यपूर्ण, समृद्ध और विजयी होता है.
4. पृशा
इसका अर्थ-भगवान शिव द्वारा दी गई प्रतिभा, प्रिया, प्यार और देवताओं का उपहार होता है.
5. इर्शिका
इसका अर्थ- भगवान शिव की शक्ति होता है.
Learn more