क्या आपने कभी ट्रेन के आखिरी डिब्बे पर बना बड़ा “X” निशान देखा है?

ये निशान कोई डिजाइन नहीं, बल्कि रेलवे की सुरक्षा व्यवस्था का अहम हिस्सा है।

इस “X” का मतलब होता है कि पूरी ट्रेन सुरक्षित रूप से गुजर चुकी है।

अगर किसी स्टेशन पर ये निशान न दिखे, तो रेलवे को तुरंत अलर्ट कर दिया जाता है।

इसका मतलब हो सकता है कि कोई कोच बीच में ही छूट गया हो।

दिन में “X” और “LV” (Last Vehicle) का बोर्ड लगाया जाता है, ताकि पहचान हो सके।

रात के समय लाल ब्लिंकिंग लाइट लगाई जाती है ताकि “X” साफ दिखाई दे।