धरती पर जीवन कि शुरूआत को लेकर कई कहानियां हैं,आइए जानते है धरती पर जीवन कब शुरू हुआ था

एक रिसर्च के अनुसार धरती पर जीवन लगभग 4.28 अरब साल पहले शुरू हुआ था

यह रिसर्च जीवाणुनुमा पदार्थ पाए जाने पर की गई थी

अगर मानव जीवन की बात करें तो इंसान लगभग 3.5 लाख वर्ष पूर्व अस्तित्व में आए थे

साइंस के अनुसार संसार में जीवन की शुरूआत में अफ्रीकी लोगों का अहम रोल है

कहते हैं पृथ्वी पर जीवन कहीं बाहर यानी अंतरिक्ष से आया था

3.75 से 4.28 अरब साल पहले की रिसर्च की पुष्टि 'साइंस एडवांस' ने की है

हालांकि, धरती पर जीवन की गुत्थी को लेकर साइंटिस्ट आज भी खोज में लगे हैं

जीवन की शुरूआत को लेकर धर्म के अनुसार अनेक कथाएं बताई जाती हैं