हर चार साल में खेले जाने वाले ओलंपिक गेम्स (Olympic Games) इस साल फ्रांस के शहर पेरिस में खेले जाएंगे.

इस बार Olympic खेल 26 जुलाई से 11 अगस्त तक होगें, लेकिन क्या आप जानते है, इसकी शुरुआत कैसे हुई थी.

Olympic खेलों का इतिहास लगभग 3,000 साल पुराना है, जो प्राचीन ग्रीस के पेलोपोन्नीस में शुरू हुआ था.

Olympia में आयोजित खेल प्रतियोगिताएं हर चार साल में एक बार आयोजित की जाती थीं और इन्हें Olympic खेल नाम दिया गया.

लेकिन इसके बाद यह बंद हो गया. 1894 में फ्रांस के पियरे डी कुबर्तिन ने Olympic खेलों 

 को पुनर्जीवित करने की अपनी योजना शुरू की और 1896 में पहला Olympic आयोजित किया.

ग्रीस यानी यूनान की राजधानी एथेंस में 1896 में इसे आयोजित किया गया था.