ओलंपिक खेलों का इतिहास लगभग 3,000 साल पुराना है , जो प्राचीन ग्रीस के पेलोपोन्नीस में शुरू हुआ था.

ओलंपिक में आयोजित खेल प्रतियोगिताएं हर चार साल में एक बार आयोजित की जाती थीं और इन्हें ओलंपिक खेल नाम दिया गया.

इस साल ओलंपिक फ्रांस के शहर पेरिस में खेले जाएंगे.

क्या आप जानते है ओलंपिक में कितने प्रकार के पदक होते हैं ?

ओलंपिक में 3 प्रकार के पदक होते है

स्वर्ण

जो प्रथम स्थान पर आता है उसे स्वर्ण पदक

रजत

द्वितीय स्थान पर आने वाले को रजत

कांस्य

 तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को कांस्य पदक दिया जाता है