खांसी और गले की खराश को हल्के में न लें,

हो सकता है गंभीर बीमारी का संकेत

खांसी कई कारणों से हो सकती है, जैसे संक्रमण, बीमारियां, क्रोनिक समस्याएं, पेट की खराबी और कुछ दवाएं.

अधिकतर मामलों में खांसी कुछ समय में अपने आप ठीक हो जाती है और चिंता का विषय नहीं होती

लेकिन खून या हरे-पीले बलगम का निकलना, तेज बुखार या हफ्तों तक खांसी रहना जैसे लक्षण दिखाई दें, तो आपको डॉक्टर से मिलना चाहिए.

कभी-कभी खांसी मौसमी एलर्जी या सामान्य सर्दी जैसी साधारण समस्याओं का लक्षण होती है.

हालांकि, कई तरह की बीमारियां और स्थितियां भी खांसी का कारण हो सकती हैं