मन की बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आयोजित एक भारतीय रेडियो कार्यक्रम है जिसमें वे ऑल इंडिया रेडियो , डीडी नेशनल और डीडी न्यूज़ पर हर महीने भारतीयों को संबोधित करते हैं ।
नरेंद्र मोदी पहला मन की बात कार्यक्रम 3 अक्टूबर 2014 को विजयादशमी के अवसर पर प्रसारित किया गया था । पहले एपिसोड की टाइम लिमिट 14 मिनट थी।
इसके बाद दूसरा प्रसारण 2 नवंबर 2014 को हुआ।
पर क्या आपको पता है कि कितने भाषाओं में ब्रॉडकास्ट होता है।
आपको बता दे मन की बात को 22 भारतीय भाषाओं और 29 बोलियों के अलावा 11 विदेशी भाषाओं में भी ब्रॉडकॉस्ट किया जाता है।
इनमें फ्रेंच, चीनी, इंडोनेशियाई, तिब्बती, बर्मी, बलूची, अरबी, पश्तू, फारसी, दारी और स्वाहिली शामिल हैं।
मन की बात की ब्रॉडकास्टिंग आकाशवाणी के 500 से अधिक ब्रॉडकास्टिंग सेंटर द्वारा किया जाता है।