ISRO ने तैयार किया राम सेतु का विस्तृत नक्शा

इसमें पहली बार समुद्र के नीचे के हिस्से को भी दिखाया गया है

ISRO ने यह काम नासा के सैटेलाइट की मदद से किया है

एजेंसी इसके लिए 2018 से 2023 तक का डाटा एकत्र किया था

इसके लिए NASA के ICESat-2 सैटेलाइट की मदद ली

यह एक तरह से सेतु का समुद्र के नीचे का पहला नक्शा है

यह प्रचीन सेतु भारत के धनुषकोड़ी को श्रीलंका के तलाईमन्नार से जोड़ता है

हिंदू धर्म के अनुसार इसी सेतु से भगवार राम लंका गये थे.

नक्शे को इसरो के जोधपुर और हैदराबाद के वैज्ञानिकों ने तैयार किया है