अपना घर बनाना हर किसी का सपना होता है.

किस जगह घर बनाए, घर के आसपास का वातावरण कैसा होगा ये सब ध्यान में रखा जाता है.

लोगों को लगता है कि घर के पास मंदिर हो तो उनके घर में भी सब शुभ और मंगल होगा.

तो क्या घर के आस पास मंदिर होना शुभ होता है या नहीं चलिए जानते हैं ?

दरअसल, घर के पास मंदिर होना ज्योतिष शास्त्र के हिसाब से अशुभ माना जाता है.

अगर मंदिर की परछाई आपके घर में पड़ रही है तो आपके घर में नकारात्मक ऊर्जा का वास होगा.

इतना ही नहीं, घर के प्रांगण में मंदिर होना भी शुभ नहीं होता है.

कम से कम घर के 100 मीटर दूरी पर ही मंदिर होना चाहिए.