रिलायंस जियो की ओर से भारतीय मार्केट में पिछले साल वायरलेस ब्रॉडबैंड सेवा Jio AirFiber की शुरुआत की गई है।

अब कंपनी ने Jio AirFiber यूजर्स के लिए दो नए प्लान्स पेश किए हैं।

वायरलेस Jio AirFiber के कई प्लान्स से रीचार्ज करने का विकल्प यूजर्स को मिलता है।

Jio Airfiber के बेस प्लान्स 599 रुपये से शुरू होते हैं और इनसे 30Mbps की बेस स्पीड मिलती है।

इन प्लान्स में Amazon Prime से लेकर Disney+ Hotstar और SonyLIV समेत 15 OTT प्लेटफॉर्म्स तक का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है।

सभी Jio AirFiber प्लान्स में यूजर्स को 1TB डाटा पूरे महीने के लिए मिलता है।

101 रुपये वाला डाटा बूस्टर- इस प्लान के साथ 100GB अतिरिक्त डाटा ऐक्टिव बेस प्लान की वैलिडिटी और स्पीड के साथ मिलता है।

251 रुपये वाला डाटा बूस्टर- यह प्लान 500GB अतिरिक्त डाटा मौजूदा बेस प्लान की वैलिडिटी और बेस प्लान स्पीड के साथ ऑफर करता है।