किसी भी घर में रसोई एक बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान होता है.हिंदू धर्म में रसोई का विशेष महत्व है
वास्तु शास्त्र में रसोईघर की स्थापना किस प्रकार होनी चाहिए, इसके भी नियम हैं.
इसके अलावा कुछ ऐसे भी नियम हैं जिनका पालन करके हमें अपने जीवन में सकारात्मक बदलाव देखने को मिलता है
रसोई में आग और पानी दोनों को कभी एकसाथ नहीं रखना चाहिए. ये दोनों तत्व एक-दूसरे से एकदम अलग हैं.
किचन में कभी भी डस्टबिन नहीं रखनी चाहिए.ऐसा करना अशुभ माना जाता है,
रसोई में काले रंग की स्लैब कभी न बनवाए. इस रंग का इस्तेमाल रसोई में कम-से-कम करें.
किचन का सिंक एरिया बाहर की ओर ही होना चाहिए.शास्त्र के मुताबिक इससे आपके स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याएं होती रहती है
कभी भी रसोई को नॉर्थ-ईस्ट में न बनवाएं. वास्तु शास्त्र के मुताबिक इससे घर में फिजूल के खर्च, रिश्तों में दरार और स्वभाव में गुस्सा आता है.