पूर्णिमा तिथि के अनुसार, सावन महीना का आरंभ 22 जुलाई 2024 दिन सोमवार से हो रहा है 

और सावन महीने का समापन 19 अगस्त को होगा

1.धतुरा का फूल

भोलेनाथ को धतूरे के फूल चढ़ाने से कालसर्प और पितृ दोष दूर होता है।

2.आक का फूल

माना जाता है कि शिव को यह फूल चढ़ाने से सभी दोषों से मुक्ति मिलती है।

3. अपराजिता का फूल

महादेव को अपराजिता का फूल चढ़ाने से सुख-समृद्धि आती है, आर्थिक स्थिति मजबूत होती है।

4. चमेली का फूल

मान्यता है कि भगवान शिव को चमेली का फूल चढ़ाने से वाहन सुख मिलता है।

5. कनेर का फूल

शिवलिंग पर कनेर अर्पित करने से धन-वैभव बढ़ता है और दरिद्रता का नाश होता है।