बॉलीवुड एक्टर राजपाल यादव 16 मार्च यनी आज को अपना 53वां जन्मदिन मना रहे हैं.

जिन्होंने बॉलीवुड में अपनी शानदार कॉमेडी के दम पर एक अगल जगा बना ली है. 

आज वो भले एक सफल अभिनेता के तौर पर जाने जाते है,मगर उनकी लाइफ में उनहोंने काफी उतार-चढ़ाव देखे है.

एक समय था जब उनके घर की माली हालत ठीक नहीं थी और आज वो अपनी कॉमेडी के दम पर दौलत और शोहरत दोनों ही कमा रहे हैं.

\

राजपाल फिल्मों में आने से पहले एक नाटक थिएटर में दो साल की ट्रेनिंग ली थी.

इसके बाद 1994 से 97 तक वो दिल्ली के नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में एक्टिंग की ट्रेनिंग ली.

यहां से ट्रेनिंग लेने के बाद एक्टर मुंबई अपनी किस्मत आजमाने के लिए चले गए.

अगर राजपाल यादव की फिल्मों की बात की जाए तो उन्होंने अपने करियर में ढेरों फिल्मों में काम किया है.

इसमें ‘प्यार तूने क्या किया’, ‘हंगामा’,  ‘भूल भुलैया’, ‘चुप चुप के’, ‘फिर हेरा फेरी’, ‘गरम मसाला’ और ‘भूतनाथ’ जैसी फिल्मों में काम किया और एक बेहतरीन कॉमेडियन बनकर उभरे.