जो विराट कोहली 16 साल में नहीं कर पाए वो स्मृति मांधना ने दो सीजन में ही कर दिखाया.

पिछले 16 सालों से फ्रेंचाइजी टी20 लीग में एक ट्रॉफी के लिए जूझ रही बैंगलोर का इंतजार आखिर विमेंस प्रीमियर लीग में खत्म हो गया है.

WPL 2024 सीजन के फाइनल में बैंगलोर ने दिल्ली कैपिटल्स को 8 विकेट से हराकर टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया.

रविवार 17 मार्च की रात खेले गए इस फाइनल में supergirls ने RCB फैन्स के सपने पुरे कर दिए.

बैंगलोर को 114 रनों का टारगेट मिला था.

सोफी डिवाइन ने कप्तान मंधाना के साथ मिलकर  49 रनों की पार्टनरशिप की.

डिवाइन  के आउट होने के बाद एलिस पैरी ने मोर्चा संभाला.

और आख़िरकार बैंगलोर ने दिल्ली कैपिटल्स को 8 विकेट से हराकर टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया.