बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ और रश्मिका मंदाना के बाद हाल ही में सारा तेंदुलकर भी डीपफेक का शिकार हुई. उनके फर्जी वीडियो और फोटोज सामने आए थे.

सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा के कई फोटोज के साथ छेड़छाड़ हुई और उनके कुछ फोटोज को गलत तरीके से इस्तेमाल किया गया.

इतना ही नहीं, सारा के नाम से कई फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट्स भी बनाए गए और उन्हीं के जरिए यह फर्जी फोटो-वीडियो समेत गलत जानकारियां शेयर की जा रही हैं.

हाल ही में सारा की एक फोटो को शुभमन गिल के साथ जोड़कर शेयर किया गया था. इन सब बातों को लेकर अब सारा का गुस्सा फूट पड़ा है.

सारा ने इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा- अपने सुख, दुख और डेली एक्टिविटी शेयर करने के लिए सोशल मीडिया एक शानदार प्लेटफॉर्म है.

सारा ने आगे लिखा- हालांकि, इस टेक्नीक का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है, जो चिंताजनक है. यह सच्चाई से दूर ले जाता है.