चुनाव के दौरान उंगली पर लगाई जाने वाली नीली स्याही को ‘इंडेलिबल इंक’ कहा जाता है।
यह स्याही भारत में सिर्फ मैसूर पेंट्स एंड वार्निश लिमिटेड (MPVL) नाम की एक सरकारी कंपनी बनाती है।
यह कंपनी 1962 से चुनाव आयोग के लिए यह स्याही तैयार कर रही है।
स्याही में सिल्वर नाइट्रेट नाम का रासायनिक तत्व होता है, जो त्वचा पर लंबे समय तक रहता है।
एक बार लगाने के बाद यह स्याही 15 से 20 दिन तक नहीं मिटती।
Learn more