सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या बढ़ जाती है तो ऐसे में क्या करे

नीम के पत्ते उबालकर ठंडा पानी से बाल धोने से फफूंदी और लाल पन कम होता है।

दही, शहद और नींबू का मिश्रण स्कैल्प को नम रखता है और सफेद परतों को हटाने में मदद करता है।

नारियल का तेल हल्का करके सिर में लगाना खुजली और सूखेपन को कम करता है।

हफ्ते में दो-तीन बार इन उपायों को इस्तेमाल करने से डैंड्रफ धीरे-धीरे नियंत्रित हो सकता है।

नियमित देखभाल, सही शैम्पू और इन घरेलू उपायों से स्वस्थ, सफेद परतों-मुक्त बाल संभव हैं।