ऑस्ट्रेलिया में दुनिया की सबसे खतरनाक चिड़िया बाहर निकलती दिखाई दी. क्योंकि लोगों को अब तक यह नहीं पता था कि ये पक्षी समंदर में गोता भी लगा सकता है.

ऑस्ट्रेलिया के समंदर तट से बहार निकला पक्षी एक युवा कैसोवेरी (Cassowary) था. इन पक्षियों की शक्ल अगर आप नजदीक से देखेंगे तो आपके ये डायनासोर के रिश्तेदार नजर आएंगे.

कैसोवेरी ऐसा पक्षी है जो उड़ नहीं सकता. इस पक्षी की तीन प्रजातियां खत्म हो चुकी है.

कैसोवेरी आमतौर पर फल खाते हैं. लेकिन मौका पड़ने पर मछली, चूहे, छोटे जानवरों का शिकार करने में हिचकते नहीं हैं.

कैसोवेरी के पंजों में तीन उंगलियां होती हैं. जिनके आगे बेहद नुकीले खंजर जैसे नाखून होते हैं. ये इन्हीं मजबूत पैरों से 50 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से दौड़ते हैं.