अक्षय कुमार कई सीक्वल फिल्मों पर काम करते नजर आ चुके हैं.
इस साल अक्षय कुमार 4 पिक्चरों से भौकाल काटने वाले हैं,इसी बीच पता लगा है, अक्षय कुमार की एक और पिक्चर का सीक्वल बनने जा रहा है.
ये फिल्म है ‘देसी बॉयज’. जो साल 2011 में आई थी, जॉन अब्राहम और अक्षय कुमार की जोड़ी ने खूब धमाल मचाया था.
इनके अलावा पिक्चर में दीपिका पादुकोण, चित्रांगदा सिंह समेत कई सितारे थे , अब इसका सीक्वल बनने जा रहा है.
ऐसा कहा जा रहा है कि, मेकर्स ‘देसी बॉयज 2’ की कहानी ही नहीं, बल्कि पूरी कास्ट भी बदल रहे हैं.
मेकर्स का कहना है कि, वो नए एक्टर्स को पिक्चर के लिए साइन करेंगे.
Learn more