वेटिकन दुनिया का सबसे छोटा देश है,इस देश की स्थापना 11 जनवरी,1929 को हुई थी.

यहां आज तक एक भी बच्चा पैदा नहीं हुआ है.

इस देश में नियम है, कि जब भी कोई महिला प्रेग्नेंट होगी.

तो उसको देश के बाहर जाकर बच्चे को जन्म देना होगा और उसके बाद वह यहां वापस आ सकती है.

वेटिकन सिटी के कानून में किसी को भी स्थाई नागरिकता नहीं दी जाती इसलिए यहां पर बच्चे को जन्म नहीं दिया जाता है.

वेटिकन सिटी में एक भी अस्पताल नहीं है.

यहां के लोग इसकी मांग भी करते है ,लेकिन उसको खारिज कर दिया जाता है.

वेटिकन सिटी पर पोप की होली सी सरकार का शासन चलता है और यहां लगभग 800 की आबादी रहती है.

वेटिकन सिटी के गठन के समय ही तय किया गया था कि यह देश सीफ रोमन कैथोलिक ईसाईयों के लिए ही काम करेगा.

रोमन कैथोलिक ईसाई धर्म के सारे बड़े-बड़े  धर्माचार्या इसी देश में रहते है.

दुनियाभर में फैले सारे कैशोलिक चच और पादरियों को वेटिकन सिटी से ही कंटोल किया जाता है