भारत में PCOS और PCOD के मामलों में तेज़ उछाल, एसे मे क्या करे

पहले जहां 3.7% महिलाओं में असर दिखता था, अब यह बढ़कर 22.5% तक पहुंच गया है।

यह सिर्फ हार्मोनल समस्या नहीं, जीवनभर चलने वाली स्वास्थ्य चुनौती बनती जा रही है।

वजन बढ़ना, अनियमित पीरियड्स और चेहरे पर बाल—ये इसके आम लक्षण हैं।

बढ़ता स्ट्रेस, खराब डाइट और कम नींद इसकी वजहों में शामिल हैं।

विशेषज्ञ समय पर डायग्नोसिस और लाइफस्टाइल मैनेजमेंट पर जोर देते हैं।

रोजाना 30–40 मिनट वॉक या हल्की एक्सरसाइज जरूर करें।

डायट में चीनी, फास्ट फूड और डीप-फ्राइड चीजें कम करें।