जन्म के समय बच्चे के दिल के आकार में कोई गड़बड़ी होती है, जिसे कंजेनिटल हार्ट डिजीज कहा जाता है।

दिल में छेद होना,हार्ट वाल्वज में दिक्कत होना, कंजेनिटल हार्ट डिजीज में शामिल होते हैं।

कई बार इनकी वजह से कोई खास परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता है,

लेकिन किसी-किसी मामले में यह कंडिशन जानलेवा भी साबित हो सकती है

जिस वजह से वक्त पर इसका इलाज करना बेहद जरूरी होता है।

इस दिल की बीमारी का पता जन्म से पहले या जन्म के कुछ समय बाद ही लग जाता है

कई बार इस कंडिशन का पता बचपन में नहीं चल पाता है