भारत सहित दुनिया भर में सांपों को लेकर बहुत सी कहानियां और भ्रम प्रचलित हैं. इसमें से किंग कोबरा अपने आकार के लिए खासे आकर्षक होते हैं.

किंग कोबरा दक्षिण पूर्वी एशिया और भारत में अधिक देखने को मिलते हैं. ये भोजन में मांसाहारी सांप के तौर पर जाने जाते हैं जिसमें ये अन्य जानवरों के अलावा अजगर या दूसरे सांप भी खाते हैं.

जबकि भोजन में ये पक्षी, छिपकली और चूहे तक खाते हैं. ये चूहे और अन्य जमीनी कीड़े अधिक खाते हैं इसलिए इन्हें खेत में पाया जाना अच्छा संकेत माना जाता है क्योंकि ये फसल खराब करने वाले जीव खा लेते हैं.

कोबरा सांप बहुत ही मजबूत होते हैं. ये अपनी पूंछ के बल पर ही अपने शरीर का भार उठाने में सक्षम होते हैं. इनकी लंबाई 3 से 5 मीटर तक होती है और कई बार इनकी लंबाई छह मीटर तक भी हो जाती है.

किंग कोबरा का मादाएं 50 से 59 दिन तक के गर्भवती होते हैं. यह अकेली सर्प प्रजाति है जो अपने अंडों के लिए घोंसला बनाती है. अधिकांश घोंसले पेड़ के तने के आधार पर बने होते हैं.