कबूतरों कि वजह से गंभीर बीमारी हो सकती है, जिसे पीजियन ब्रीडर डिसीज कहते हैं
यह इंफेक्शन उन लोगों को होता है, जो कबूतरों के पास रहते हैं
इस बीमारी से लंग्स में संक्रमण हो जाता है
इस बर्ड फैंसियर रोग या फार्मर्स के नाम से जाना जाता है
मेडिकल कि भाषा में इसे सेंसटिव न्यूमोनिटिस कहा जाता है
कबूतरों के पास ज्यादा वक्त बिताने वाले इस बीमारी की चपेट में आ जाते हैं
इस बीमारी के होने पर लोगों में अलग-अलग तरह के लक्षण दिखाई देते हैं
जैसे कि अस्थमैटिक अटैक आना,लंग्स कि समस्या,खांसी और जुकाम होना शामिल है
इससे फाइब्रोटिक फेफडे कि बीमारी हो सकती है
Learn more