अगर आप भी लव मैरिज करना चाहते हैं और इसके लिए अपने पेरेंट्स की रजामंदी चाहते हैं तो इन टिप्स को फॉलो कर सकते हैं

बाउंड्रीज को तोड़ें- हर बच्चा अपने पेरेंट्स से बहुत प्यार करता है लेकिन बहुत से घरों में कई तरह की कम्युनिकेशन बाउंड्रीज होती हैं. 

शादी की बातें- पेरेंट्स के साथ कम्युनिकेशन बाउंड्रीज को तोड़ने के बाद उसने अपनी शादी के टॉपिक पर बात करें. 

पेरेंट्स में से किसी एक का कॉन्फिडेंस जीतें- अब जब बातचीत शुरू हो गई है, तो निर्णय लें और देखें कि आपके पेरेंट्स में से कौन उस चीज की ओर झुक रहा है जो आप चाहते हैं.

रिश्तेदारों की मदद- अब, सभी रिश्तेदार लव मैरिज के खिलाफ नहीं होते हैं. उनकी मदद लें, खासतौर पर उन लोगों की जो आपके अपने पेरेंट्स से बड़े हैं .

पार्टनर से मिलाएं- अब आता है सबसे जरूरी हिस्सा जहां आपको अपने पार्टनर को परिवार से मिलवाना है. पार्टनर को परिवार के हर सदस्य के बारे में पूरी जानकारी देना न भूलें.