घर के अंदर की साज सज्जा और बनावट का सीधा ताल्लुक वास्तु शास्त्र से है.

वास्तु शास्त्र के मुताबिक, घर के मेन गेट के सामने कोई बड़ा पत्थर या पीलर नहीं होना चाहिए.इसे वास्तु दोष माना जाता है.

घर के सामने पेट्रोल पंप और धोबी का दुकान होना भी वास्तु दोष का कारक होता है.

इसके अलावा घर के मेन गेटक सामने गैराज या कमरा भी नहीं बनाना चाहिए.इससे घर में असमय परेशानी आ सकती है.