पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत की उम्मिदों को तगड़ा झटका लगा है.
विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक में डिस्क्वालिफाई (अयोग्य) घोषित किया गया है.
वह 50 किलोग्राम रेसलिंग के फाइनल में पहुंची थी,उनका वजन इवेंट के दूसरे दिन 50 किलोग्राम वर्ग में कुछ अधिक वजन पाया गया है.
विनेश के पास गोल्ड मेडल जीतने का मौका था, लेकिन अब वह सिल्वर मेडल से भी चूक गईं.
29 साल की विनेश को 50 किलोग्राम रेसलिंग में डिस्क्वालिफाई (अयोग्य) किया गया है,
विनेश का वजन जब थोड़ा बड़ा हुआ आया तो उन्होंने इसे कम करने की भी कोशिश की.
चूंकि आज (7 अगस्त) को गोल्ड मेडल का इवेंट होना था, लेकिन वह ज्यादा निकला.
कहा, ‘सुबह उसका वजन 100 ग्राम अधिक पाया गया,
नियम इसकी अनुमति नहीं देते और उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया है’.
Learn more