सर्दियों में शॉल का इस्तेमाल काफी ज्यादा किया जाता है. यह आपको गर्म रखने के साथ ही आपको स्टाइलिश लुक भी देती है. शॉल को आप कई अलग-अलग तरीकों से कैरी कर सकते हैं.

क्लासिक पश्मीना शॉल- आपकी अलमारी में एक पश्मीना शॉल तो जरूर होनी चाहिए. इस शॉल को बनाने के लिए जिस ऊन की जरूरत होती है.

कोजी वूलन शॉल- सर्दियों की ठंड से बचने के लिए आपके पास एक वूलन शॉल का होना जरूरी होता है.

इस तरह की शॉल आपको अलग-अलग पैटर्न में मिल जाती हैं और आप मौसम के हिसाब से इसकी मोटाई तय कर सकती हैं कि आपको पतले ऊन में चाहिए या मोटे ऊन में.

कढ़ाई किया हुआ रेशमी शॉल- अगर आप अपने आउटफिट को लक्जरी टच देना चाहती हैं तो कढ़ाई किए हुए रेशमी शॉल को भी अपनी अलमारी में शामिल करें.