पुरानी संसद भवन का उपयोग अब भी कई प्रकार के संसदीय काय के लिए होता है
इसमें संसद भवन,स्वागत कार्यालय भवन और संसदीप पुस्तकालय भवन के साथ उन्य भवन भी शामिल है
यह भवन लगभग एक शताब्दी पुरानी विरासत है जो हेरिटेज ग्रेड –I की इमारत है. इसके साथ ही यह राष्ट्रीय और ऐतिहासिक महत्व का भवन है
नए संसद भवन के निर्माण के बाद पुरानी संसद भवन को अब भी उपयोग किया जाता है
पुरानी संसद भवन का वर्तमान समय की जरूरतों के लिए कम माना जा रहा था
इसलिए नए संसद भवन निर्माण किया गया. पुरानी संसद भवन 1927 में बनकर तैयार हुआ था
इस भवन डिजाइन ब्रिटिश आकिटेकट सर एडविन लुटियंस और हर्बर्ट बेकर ने किया
Learn more