पान के पत्तों को शुभता और लाभ का प्रतीक माना गया है

पूजा के दौरान पान के पत्तों में सुपारी व अक्षत रखकर देवी- देवताओं को अर्पित किया जाता है

ऐसे में मान्यता के अनुसार 3 देवी-देवता को पान के पत्तों का भोग लगाने से किस्मत खुल जाती है.

तो आइए जानते है किन 3 देवी-देवता को पान के पत्तों का भोग लगाए

भगवान शिव को पान के पत्ते पर लौंग सुपारी,इलायची व कपूर रखकर अर्पित करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है

वहीं पान के पत्ते पर तुलसी,फल रखकर भगवान विष्णु को भोग लगाने से वैवाहिक जीवन में सुख बना रहता है और जीवन में तरक्की होती है

धन की देवी माँ लक्ष्मी को पान के पत्ते पर कमल फूल,श्रीफल व फल रखकर भोग लगाने से आथिक तंगी हमेशा के लिए दूर हो जाती है