गर्मियों के सीजन आते ही आम की डिमांड काफी बढ़ जाती है

दुनिया का सबसे महंगा आम को तइयो नो तमागो के नाम से जाना जाता है

जिसका जापानी में मतलब सूर्य का अंडा होता है

इस आम को जापान के मियाजाकी प्रान्त में उगाई जाती है

टैमागो आम के दो आम जापान में नीलामी में 5 मिलियन में बेचे गए थे

भारतीय रूपये के अनुसार दो आम की कीमत 36 लाख रुपये है

यह आम हर साल सीमित समय के लिए ही उपलब्ध होते है

आमतौर यह आम मई से जुलाई में ही मिलता है

जापान में इस आम को अक्सर लोग एक दूसरे को गिफ्ट के रूप में देते है