भारतीय क्रिकेटर के साथ सगाई की तस्वीरें वायरल होने के कुछ महीने बाद, एक्ट्रेस उनके बेटे की मां बन गई थीं.
कपल ने कोरोना महामारी के बीच कोर्ट मैरिज कर ली थी, जिसके करीब 3 साल बाद कपल ने धूमधाम से शादी की थी.
नताशा स्टेनकोविक के अपने नाम से 'पंड्या' सरनेम हटाने के बाद, लोग हार्दिक पंड्या से उनके तलाक के कयास लगाने लगे हैं.
नताशा स्टेनकोविक वीडियो में जिस शख्स के साथ नजर आ रही हैं, उनकी दिशा पाटनी के साथ अफेयर की चर्चाएं थीं.
लोग उन्हें दिशा पाटनी का रूमर्ड ब्वॉयफ्रेंड भी कहते हैं. वे शख्स के साथ खुश दिख रही हैं.
नताशा के साथ नजर आ रहे शख्स का नाम 'Aleksander Alexllic' है. कहते हैं कि वे नताशा और दिशा पाटनी के अच्छे दोस्त हैं.
फिर भी, कई नेटिजेंस मानते हैं कि वे दिशा पाटनी को डेट कर रहे हैं, क्योंकि उन्होंने दिशा की सूरत का टैटू अपने हाथ पर बनवाया था
हार्दिक पंड्या और नताशा स्टेनकोविक की लव स्टोरी 2018 में शुरू हुई थी. दोनों ने जनवरी 2020 में अचानक सगाई करके फैंस को हैरान कर दिया था.
Learn more